प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हरियाणा राज्य में 20 मार्च को लाभार्थियों के खातों में 150 करोड़ की राशि भेजी जाएगी ये राशि 70 हजार लाभार्थियों के खातों में राशि डाली जाएगी 70 हजार के लगभग लाभार्थियों को वेरी फाई किया गया है हरियाणा राज्य से ये बड़ी खबर सामने निकल कर आई हैं ।

पीएम आवास योजना क्या हैं
पीएम आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिसमें सरकार खुद का घर बनाने के लिए पैसे देती हैं यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों को लाभ मिलता है यह योजना सरकार द्वारा गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चालू की गई हैं बेसहारा परिवार को आर्थिक मदद मिल सके आवास योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी सरकार का उद्देश्य है जरूरतमंद परिवार का खुद का घर हो ।
सभी जातियों के लिए सभी महिलाओं के नाम पर जिनका B.P.L राशनकार्ड कार्ड है वह नये मकान का फार्म भरवा सकते अंतिम तिथि 31/03/2025 है
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
फैमिली आडी
बोट कार्ड
राशनकार्ड
ई श्रम कार्ड
हरियाणा डोमिसाइल
जाती प्रमाण पत्र
मनरेगा कार्ड
घर की तीन फोटो जहां नया घर बनेगा उस जगह की तीन फोटो
खुद का ऐंड्रॉयड फोन
महिला की लाईव फोटो खिंचेगी
डिस्क्लेमर – आज YOJANA EXPERT पोर्टल पर पीएम आवास योजना के तहत जानकारी प्रकाशित की हरियाणा राज्य में 70 हजार लाभार्थियों को 150 करोड़ राशि भेजी जाएगी साथ साथ हमने पीएम आवास योजना के बारे में जाना।