Bhavantar Bharpai scheme – भावांतर भरपाई योजना क्या है ?

भावांतर भरपाई योजना – नमस्कार किसान साथियों आज आपके लिए गुड न्यूज लेकर आए हरियाणा राज्य सरकार ने भावांतर भरपाई योजना के तहत 24,385 किसानों को 110 करोड़ से अधिक की सहायता दी है साथ ही 2023/24 की बकाया 46.34 करोड़ राशि का भुगतान किया इस आर्टिकल में भावांतर भरपाई योजना क्या है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे

Bhavantar Bharpai scheme

कैसे भरती है मंडी ओर सरकार के तय भाव के बीच का अंतर विस्तार से समझे क्या है भावांतर भरपाई योजना इस स्कीम का नाम बीते समय से काफ़ी सुना होगा हरियाणा के किसानों ने इसे लेकर हो हल्ला भी किया भावांतर भरपाई योजना हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए शुरू किया गया ये योजना किसानों को कैसे लाभान्वित करती हैं ये भी समझिए

भावांतर भरपाई योजना क्या है ?

जैसा कि स्कीम के नाम से जाहिर होता है भाव के अंतर की भरपाई किसान जब अपनी उपज को बाजार में बेचने पहुंचेगा तो तय मूल्य से नीचे अगर उसे उपज का दाम मिलेगा तब उस दाम के बीच का फर्क आएगा उसकी पूर्ति भावांतर भरपाई योजना करेगी या नू कहिए कि उस अंतर को सरकार भरेगी इस योजना का उद्देश्य है किसान को फसल का उचित दाम दिलाना भरपाई चाहे सरकार को ही क्यों न करनी पड़े इस योजना की शुरुआत 30 सितंबर 2017 को की गई इसमें 2 मसाला फसल ओर 19 बागवानी फसलों को शामिल किया गया यानि आलू,प्याज,लहसुन,टमाटर, गाजर,मूली,फूलगोभी,पत्तागोभी, मटर,शिमला मिर्च,बैंगन,भिंडी,लौकी,करेला,मिर्च,हल्दी और फलों में अमरूद,आम,कीनू इन फसलों को उगाने वाले किसान भावांतर भरपाई योजना का लाभ ले सकते हैं इसमें प्रति एकड़ निर्धारित उत्पादन पर ही निर्धारित मूल्य का लाभ दिया जाएगा ताकि किसान का फसल का घाटा को कम किया जा सके लेकिन हर फसल की पंजीकरण सीमा निर्धारित है

भावांतर भरपाई योजना आवेदन

किसान घाटे में भरपाई और कृषि में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भावांतर भरपाई योजना शुरू की गई है जो किसान इच्छुक है उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा जैसे मैने पहले भी बता दिया है हर फसल के लिए एक निर्धारित समय हैं इसका सभी किसान भाई खासतौर पर ध्यान रखे योजना का पंजीकरण कृषि विभाग, ई दिशा केंद्र,बागवानी विभाग पर इस योजना का पंजीकरण करवा सकते हैं

डिस्क्लेमर – आज yojana expert वेबसाइट पर हमने भावांतर भरपाई योजना के बारे में जाना साथ ही हरियाणा राज्य में सरकार द्वारा दी गई राशि के बारे बताया आशा करते है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी पोस्ट को शेयर करना न भूले मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट के साथ जब तक जय श्री राम 🙏🏻🙏🏻

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!