अमेरिका ने नेपाली नागरिको के TPS दर्जे को समाप्त करने का फैसला किया है. 12700 लोगो को लौटना पड़ सकता है, जी है अमेरिकी सर्कार ने नेपाल के लोगो को दिया गया टेम्पररी प्रोटेक्टेड स्टेटस यानि की TPS अस्थायी संरक्षक दर्जा समाप्त करने का निर्णय लिया है.
ये दर्जा साल 2015 नेपाल में ए विनाशकारी भूकंप के बाद लागू किया गया था ताकि प्रभावित नेपाली नागरिको को अस्थायी रूप से अमेरिका में रह सके और काम कर सके. U.S डिपार्टमेंट ऑफ़ होम एंड सिक्योरिटी इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा की अब नेपाल आपदा से उबरने में पर्याप्त प्रगति कर ली है और वहां जीवन सामान्य हो चूका है. इसी आधार पर TPS दर्जा 60 दिनों के भीतर समाप्त किया जायेगा, जिसके बाद प्रभावित लोगो को अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है.
क्या है TPS? और कितने लोग इससे प्रभावित होंगे वो आपको बताते है, TPS एक क़ानूनी दर्जा है, जो उन विदेशी नागरिको को दिया जाता है जो अपने देश में चल रही प्राकृतिक आपदा, युद्ध या अन्य अस्थिरता के चलते अमेरिका में शरण लिए हुए हों. इस दर्जे के तहत उन्हें अस्थायी तौर पर निर्वासन से सुरक्षा और काम करने की अनुमति मिलती है.
अमेरिका में करीब 12700 नेपाली नागरिक इस दर्जे के तहत रह रहे है. इनमे से लगभग 5500 लोगो के पास ग्रीन कार्ड या अन्य स्थायी क़ानूनी दर्जा भी है. लेकिन TPS समाप्त होने के बाद बचे हुए लोगो को लौटने की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
अमेरिका सरकार का तर्क क्या है? “नेपाल में आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्यो में पर्याप्त प्रगति हुई है. वहां की सरकार अब नागरिको की वापसी और पुनर्वास को संभालने में सक्षम है. इसीलिए TPS की अब जरुरत नहीं रह गयी.
इससे पहले ट्रम्प प्रशासन ने हैती, सूडान और एल साल्वाडोर जैसे देशो के TPS दर्जे को भी समाप्त कर दिया था. जिसके चलते हजारो लोगो को अमेरिका छोड़ना पड़ा या उन्हें निर्वासन का सामना करना पड़ा.