पिछले एक हफ्ते से मैदानी इलाकों में मौसमी बदलाव जारी है। कभी बादलवाही हो रही है तो कभी गरज के साथ हल्की बारिश और बुंदाबांदी भी हुई है।
इस बीच एक नया सक्रिय सिस्टम अब उत्तर भारत में प्रदेश कर रहा है। बादलों का पहला सक्रिय समूह पश्चिमी राजस्थान में दाखिल होने को है। इस सिस्टम का असर आज दोपहर से लेकर परसो दोपहर बाद तक मैदानी इलाकों में बना रहेगा।

आज का मौसम पुर्वानुमान
पंजाब और चंडीगढ़:
राज्य में आज शाम 6 या 7 बजे के बाद से बादलों में सक्रियता आएगी। उससे पहले छितराई हुई बादलवाही छाई रहेगी। पश्चिमी मालवा के इलाको में कही कही बूंदाबांदी हो जाए तो बड़ी बात नहीं।
आज शाम 5 बजे के बाद गरजदार बादल राजस्थान और पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में एंट्री करेंगे। जिससे पश्चिमी जिलों जैसे फाजिल्का, मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फिरोज़पुर, भटिंडा आदि में हल्की आंधी के साथ हल्की बारिश होगी। कुछ जगह तेज बौछारें और ओलावृष्टि भी संभव है।
रात को बादल चंडीगढ़ सहित पूर्वी मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्रों के जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देगे। कुछ एक तेज बारिश एवं ओले भी गिरेंगे।
हरियाणा और दिल्ली का मौसम
राज्य में आज इस सिस्टम का प्रभाव शुरू हो चुका है। पूरे राज्य में बादलवाही धीरे धीरे घनी होती जा रही है। लेकिन आज शाम को बादलवाही गर्जिले बादलों में बदल जाएगी। सबसे पहले बारिश का दौर शाम 5 या 6 बजे के आसपास सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ जिले में आंधी के साथ हल्की बारिश का आएगा। जिसमें कुछ जगह तेज बौछारें और ओले भी गिर सकते हैं।
पश्चिमी हरियाणा में बारिश करने के बाद बादल रात को मध्यि हरियाणा, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली NCR में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।
राजस्थान का मौसम
इस सिस्टम के बादलों का पहला गर्जिला समूह जैसलमेर और बीकानेर जिले में दाखिल होने वाला है। जो दिन चढ़ने के साथ राज्य के अन्य इलाकों में भी असर दिखाएगा। अगले 1 से 3 घंटों में जैसलमेर और बीकानेर जिले में गरज के साथ हल्की बारिश होगी। कही कही तेज बौछारें भी गिर सकती है।
आज दोपहर बाद से बादल ज्यादा सक्रिय होने लगेगे, जिसके कारण उत्तर जैसलमेर, बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, अजमेर, जयपुर, सीकर, झुन्झुनू में गरज-चमक एवं आंधी के साथ हल्की बारिश और कुछ जगह तेज बारिश होगी। इस दौरान कही कही ओलावृष्टि भी संभव है।
वहीं दोपहर बाद से देर रात के बीच में दक्षिणी जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, करौली, धौलपुर, दौसा, भरतपुर जिले में बादलवाही के बीच में हल्की बारिश होगी, कुछ जगह तेज बौछार गिरने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश मौसम
यूपी में इस सिस्टम का असर आज शाम बाद या रात से शुरू होगा। जिसमें आगरा, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, शामली, बागपत, सहारनपुर जिले के इलाकों में बुंदाबांदी या हल्की बारिश होगी। जो धीरे धीरे बढ़ते हुए अंदरूनी हिस्सों में फैल जाएगी।
मध्यप्रदेश मौसम
राज्य में इस सिस्टम का प्रभाव बमुश्किल से ही होगा। लेकिन उत्तर के जिलों में हल्का प्रभाव दिखेगा। आज शाम बाद या रात को गुना, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा आदि जिले में बादलवाही के बीच बुंदाबांदी की गतिविधियां होगी।
बाकी मध्यप्रदेश के जिलों में बारिश नहीं होगी लेकिन बादलों की आवाजाही जरूर बनी रहेगी।
20 फरवरी:
कल पंजाब के विभिन्न इलाकों गरज चमक और तेज हवाओं के साथ में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज बारिश और ओले भी संभव है।
हरियाणा में भी आज बारिश के पहले दौर के बाद नए बादल बनेंगे, जिसके कारण कल राज्य में अलग अलग जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।
राजस्थान के सिर्फ उत्तरपुर्वी जिलों (हरियाणा और यूपी से लगती बेल्ट) के इलाको में हल्की बारिश कल होगी। बाकी जगह बरसात की उम्मीद नहीं है। लेकिन बादलवाही जरुर रहेगी जिससे एक दो जगह बुंदाबांदी हो सकती है।
यूपी के सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, उत्तर लखनऊ संभाग के जिलों में भी कल पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।
वही दक्षिणी लखनऊ संभाग, कानपुर, झांसी, देवीपाटन संभाग के जिलों में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।
मध्यप्रदेश में इस सिस्टम का असर कल भी खास नहीं होगा लेकिन उत्तर जिलों में बुंदाबांदी कुछ जगह हो सकती है।
21 फरवरी से मैदानी इलाकों में मौसम खुल जाएगा। सुबह के समय कुछ समय कोहरा भी छाएगा, मैदानी इलाकों में पुनः सर्दी की वापसी होगी और दिन फिर से आरामदायक ठंडे हो जायेगे।
उत्तर भारत में अगला WD 21/22 को बेहद कमजोर आएगा। जिससे कही कही ही बुंदाबांदी हो सकती है।
Post ऑल क्रेडिट sahil bhatt