लाडो लक्ष्मी योजना पर अब इंतजार होगा जल्द ही खत्म

लाडो लक्ष्मी योजना – हरियाणा में बीजेपी पार्टी द्वारा चुनाव में बोला गया था अगर उनकी सरकार बनी हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपए मिलेंगे अब एक नया अपडेट निकल के सामने आया है मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि बजट सत्र के बाद हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं उन्होंने कहा कि ये काग्रेस की भाजपा की सरकार जो कहती वो कर के दिखाती हैं जो नहीं कहती वो भी करने की कोशिश करती हैं जो हमने चुनाव के दौरान वादे किए उनमें 100 दिन में 18 वादे पूरे कर दिए है बचे हुए वादे भी जल्द पूरे किए जाएंगे हरियाणा राज्य में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ेगे ।

लाडो लक्ष्मी योजना क्या हैं – Lado Lakshmi Yojana

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा प्रदेश में चलाई जा रही कमजोर वर्ग घरों की महिलाओं को 2100 रुपए की राशि प्रति माह हरियाणा सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग की महिलाओं को मजबूत बनाना है इस योजना फायदा लेने के लिए परिवार की आय 1,80,000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए साथ ही महिला की आयु 18 से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है पिछड़े वर्ग की महिलाओं को योजना फायदा मिलेगा जिनकी परिवारिक स्थिति कमजोर है

लाडो लक्ष्मी योजना जरूरी जानकारी

0) AGE- 18 से 60 साल
1) फॅमिली id में खाता लिंक होना जरूरी ह
2) खाता फॅमिली id में वेरीफाई होना चाहिए (DBT OR KYC DONE होनि चाहिए )
3) जो खाता में आप लेन देन कर रहे हो सुचारू रूप से चालू हो वही खाता add करवाये
4) फॅमिली id में केवल एक ही महिला को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलगा
5) अगर महिला कोई कोई सरकार की तरफ से कोई भी पेंशन मिल रही ह वही योजना के पात्र नही ह
6) फॅमिली id में इनकम 180000RS से कम होनी चाहिए
7) अपनी फॅमिली id प्रिंट आउट निकलवा कर फिर फॅमिली id वाले साईट पर sign कर के अपलोड जरुर करवा ले

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में हमने लाडो लक्ष्मी योजना की जानकारी प्रदान की हरियाणा में कब होगी शुरू आज yojana expert वेबसाइट पर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो पोस्ट को शेयर करें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!