Chinnaswamy Stadium Stampede | 20 people died

IPL 2025 का फाइनल rcb जीत कर पहली बार चैंपियन बानी, चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर rcb अपने जीत का जशन मना रही थी तो उसी तरफ स्टेडियम के बहार मातम मचा हुआ था, एक तरफ जहा स्टेडियम के अंदर rcb के प्लेयर्स ipl की ट्रॉफी उठा रहे थे तो दूसरी तरफ स्टेडियम के बहार लाशे उठाये जा रही थी. 

जी है rcb के ऐतिहासिक जीत के बाद हजारो के तादाद में फंस चिन्नास्वामी स्टेडियम के बहार जुटे हुए थे भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी की कण्ट्रोल में करना मुश्किल हो गया, और फिर अचानक मची भाग दौड़ में हजारो लोग कुचले ग

खबर है की इस हादसे में 11 लोगो की मौत हो चुकी है जब की 25 से जयदा लोग घायल है, घायलों में अभी 10 लोग गंभीर हालत में है. 

चलिए बताता हु की पूरा बात क्या है, आखिर ये हादसा हुआ है कैसे। जानकारी के मुताबिक जैसे ही rcb बस स्टेडियम पोह्ची लोगो की भीड़ बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने लगी. इस दौरान कई लोग फिसल कर नीचे गिर पड़े और फिर उनके ऊपर से भीड़ गुजरती रही. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हालात को काबू करने की कोशिश करते रहे, लेकिन भीड़ इतनी विशाल थी की वह किसी की सुनने को तैयार नहीं थी. 

चिन्नास्वामी के बहार भगदड़ में एक कार को भारी नुक्सान भी पहुचाया गया जहा कार के शीशे टूट गए. अब इस हादसे में कही न कही कर्नाटक सर्कार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े क्र दिए गए है. RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद फैंस के उमड़ने की संभावना पहले से ही थी, लेकिन बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर नजर आई. ना तो क्राउड कंट्रोल पर्याप्त इंतजाम थे, और ना ही एम्बुलेंस या मेडिकल टीमों की तैनाती समय पर की गयी.

कई घायलों को फैंस ने खुद उठाकर अस्पताल पहुंचाया ये कही न कही सर्कार का फेलियर दिखई देता है. 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!