IAS officer who came to eat at Celeste Restaurant in Gurugram found worms in his plate

लक्ज़री और बहोत ही नामी रेस्टोरेंट “Celeste Restaurant” यहाँ पर खानो का दाम बहुत ही जयदा है यहाँ सिर्फ बड़े लोग आते है लेकिन हाल ही में इस रेस्टोरेंट में हुआ गजब का घोटाला ये तो तब पकड़ा गया जब एक उचे पद का IAS अफसर पहुंचे खाना खाने तो यह जान कर आप भी हैरान हो जाओगे की जब ias अफसर के सामने खाना परोसा गया तो वह बहुत आनद से खाना तो खा रहे थे तभी  प्लेट में दिखा एक मरा हुआ कीड़ा जो काफी हद तक बड़ा भी था. 

गुरुग्राम के सेक्टर 16 में मौजूद 32 माइलस्टोन परिसद में स्तिथ celeste restaurant इस वक़्त सुर्खियों में आगया है, ias अधिकारी ने खाने में मरा हुआ कीड़ा मिलने का सिखयात दर्ज कराया। 

अपने पत्नी के साथ डिनर पर आये ias अफसर अपने खाने मे मरा हुआ कीड़ा देख कर हर कोई डंग रह गया, जब जवाब माँगा गया तो रेस्टोरेंट ओनर के पास कोई संतुष्ट जवाब नहीं था. इसपर ias अधिकारी ने तुरंत फ़ूड एंड सप्लाई में सिखयात की इसके तुरंत बाद फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट मौके पर पहोचा वह, और वे पनीर, मूंगफली, काजू के सैंपल उन्होंने लैब भेज दिए चेकिंग के लिए. 

अगर लैब्स इस रेस्टोरेंट के खाने पिने की चीज़ो की रिपोर्ट नेगेटिव अति है तो फूड्स एंड सप्लाई को इस celeste restaurant का लाइसेंस रद करना पड़ सकता है. आईएएस अफसर का बयां वला वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल है.

सवाल वही जब दाम दुगने वसूले जाते है तो गुणवत्ता में इतनी लापरवाही क्यू? जांच में सामने आया की न तो कोई नियंत्रण रिकॉर्ड है, और न ही FSSAI/FOSCOS सर्टिफिकेट। विभाग ने celeste रेस्टोरेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनके जवाब की समीक्षा के बाद अगली कार्यवाई की जाएगी। लेकिन रेस्टोरेंट वाले हो या अधिकारी – कैमरा के सामने छुपी है उनकी जवाब। 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!