दोस्तों 30 मई को कोलकाता पुलिस द्वारा गुरुग्राम में गिरफ्तार हुई 22 वर्षीया शमिष्ठा पनोली की खबर तो हम सब ने सुनी कदे तौर पर बिना किसी प्रूफ क़ानूनी नोटिस की गयी इस गिरफ़्तारी में सोशल मीडिया बहस छिड़, जिसमे प्रोसीजर इर्रेगुलरिटी से लेकर भारत में हाई प्रोफाइल ब्लासफेमिक केसेस तक शामिल है.
ऐसे में सवाल जो लोगो के मन में आ रह है, वो ये है की आखिर वो शख्स कौन है जिसने ये शमिष्ठा के खिलाफ FIR दर्ज की है. आपके जानकारी के लिए बता दू वो शख्स है “ वजाहत खान क़ादरी “ कोलकाता के रहने वाले और रशीदी फाउंडेशन को चलाने वाले, वजाहत ने कोलकाता के गार्डन रिच पुलिस ठाणे में शर्मिष्ठा के खिलाफ ब्लासफेमी के केस में FIR दर्ज की.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर वजाहत खान के बैकग्राउंड को लेकर काफी आपत्ति जनक सच सामने आया, एक ट्विटर पोस्ट में माँ कामाख्या देवी को लेकर उन्होंने लिखा है की (Kamakya devi temple where brahmin gets worship from other hindus of a chopped vagina. It is a very hard to differentiate is it blind worship or mental sickness?? Sick people).
यह सिर्फ एक पोस्ट नहीं और भी कई अन्य पोस्ट डाला है वजाहत खान ने, जब शर्मिष्ठा गीअफ्तार हुई तब वजाहत खान और उसकी टीम बहोत जयदा खुश हुई.
शर्मिष्ठा पनोली ने माफ़ी भी मांग ली लेकिन, जेल में दाल दिया गया और ये वजाहत खान ने अभी तक माफ़ी भी नई मांगी और नहीं गिरफ़्तारी हुई है अभी उनकी।
आपके जानकारी के लिए बता दू शर्मिष्ठा पनोली एक law की स्टूडेंट है.
आज मंगलवार के दिन कोलकाता हाई कोर्ट में तारीख है वहा से जो भी कन्क्लूसिओं आते ही आपको इसी वेबसाइट पर मिल जायेगा।