Sharmistha Panoli Got Interim Bail by Kolkata High Court

आज की एक और बड़ी खबर शर्मिष्ठा पनोली को अंतरिम जमानत मिल गयी है कलकत्ता हाई कोर्ट ने शर्मिष्ठा पनोली को अंतरिम जमानत देदी है. शर्मिष्ठा को 10 हजार रूपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी गयी है. 

हिरासत को लेकर पूछताछ की जरुरत नहीं है हाई कोर्ट ने कहा है अपनी टिपणी में, और शर्मिष्ठा पनोली पासपोर्ट सुररेंड करने का आदेश दिया है यानि इस दौरान तमाम जो शर्ते है उनका पालन शर्मिष्ठा को करना होगा।

इससे पहले जब सुलवाई हुई थी तो हाई कोर्ट ने उनको जमानत देने से मना कर दिया था, अब आज हाई कोर्ट उनको जमानत दे दिया और जैसा की उनके पासपोर्ट जमा होंगे तो विदेश जाने की इजाजत नहीं है उन्हें। 

और भी बाते बताई गयी उनके वकील द्वारा, उनके वकील ने कहा की यह जमानत पहले दिन ही मिलना चाहिए था लेकिन जमानत होने में 6 दिन क्यू लग गए यह मेरा सवाल है कलकत्ता हाई कोर्ट से. और शर्मिष्ठा के जिस वीडियो से विवाद हुआ था वो पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया था तो हमारे भारत के मुस्लिम क्यू बुरा मान गए. और शर्मिष्ठा को यह नहीं पता था की नबी किस्से कहा जाता है और यह एक पढ़ने वाली छात्र है, छात्र पर ऐसा जुर्म 6 दिन तक जेल बंद रखना यह कोई डेमोक्रेसी नहीं है.

और जैसा की आपको पता था शर्मिष्ठा के कॉलेज से सस्पेंड क्र दिया गया था तो उन्हें अब अगले सेमिस्टर से फिर से कॉलेज में एडमिट कर लिया जायेगा।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!