Sonam Raja Honeymoon Case: Killer absconded with 20 lakhs from Sonam

वादियों में जहा प्यार गूंजना था, वह चीखे दबी रह गयी. मेघालय की वादियों में एक नयी नवेली दुल्हन ने अपने पति को मौत के घाट उतरवाने की साजिश रच दी थी. वही मेघालय की पहाड़ियों में एक दुलहाल ने हनीमून को बना दिया हत्या का मैदान। 

सिर्फ 12 दिन पहले शादी हुई थी. नई नवेली दुल्हन सोनम पति राजा रघुवंशी को हनीमून पर ले गई. वह भी मेघालय की वादियों में. लेकिन इस सफर का अंत एक खून और खाई में दबी लाश पर हुआ. 23 मई चेरापूंजी मावलाखिया छोटी। राजा और सोनम ट्रेकिंग पर निकली, लेकिन राजा नहीं जनता था उसके कदम उससे मौत की उचाई तक ले जा रहे है. एक दो तीन, जी हां, यहाँ तीन हत्यारे पहले से छुपे थे. सोनम ने इशारा किया और राजा को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. 

शव को खाई में फेका गया और हनीमून अब हत्या में बदल चूका था. शुरुआत में पुलिस को लगा सोनम अगवा हो गई है या फिर उस पर भी किसी ने हमला कर दिया है. लेकिन 10 जून को वह साकुशल उत्तर प्रदेश में मिली और सारा खेल सामने आगया। खुलासा हुआ हत्या की मास्टरमाइंड थी वही सोनम रघुवंशी। 

24 साल की सोनम की शादी 11 मई को इंडोर निवासी 29 साल का राजा रघुवंशी से हुई. शादी के कुछ दिन बाद ही सोनम ने हनीमून पर मेघालय चलने का प्रस्ताव रखा और 21 मई को दोनों शिलॉन्ग पहुंचे। इसके बाद वह चेरापूंजी घूमने निकले। लेकिन राजा और उसके परिवार को इस बात की भनक नहीं थी की सोनम पहले से ही अपने पारिवारिक व्यवसाय में काम करने वाले 21 साल के राज कुशवाहा से प्यार करती थी. राज ने 20 लाख की सुपारी दी और प्लान रचा गया खूबसूरत लेकिन खौफनाक जगह पर. 

सब कुछ पहलेसे तय था राज कुशवाहा ने अपने दोस्तों को 20 लाख देके हत्या करवाने की पूरी तैयारी क्र राखी थी. बड़े ही चालाकी से राज के तीनो दोस्तों ने राजा रघुवंशी की हत्या क्र खाई में फेक डाली। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है की सोनम और राज लगातार फ़ोन पर बात हुई थी हत्या के दिन. हलाकि अभी तक सोनम का मोबाइल पुलिस के हाथ नहीं लगा है, अब जानना यह है की इसमें और भी कोई मिलेंगे जो इस मर्डर प्लान में शामिल था.

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!